कोटद्वार में हरेला पर्व की शुरुआत पर जिला उद्योग केन्द्र व उद्यान विभाग ने मिलकर किया वृक्षारोपण

   कोटद्वार में हरेला पर्व की शुरुआत पर जिला उद्योग केन्द्र व उद्यान विभाग ने मिलकर किया वृक्षारोपण 



  कोटद्वार। उत्तराखंड में प्रकृति को संरक्षित करने वाले प्रमुख त्यौहार को राज्य सरकार द्वारा भव्य रुप से रविवार से शुरुआत किया गया। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर आम के पौधे का वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
 हरेला पर्व की शुरुआत पर कोटद्वार में भी उद्यान विभाग, कोटद्वार व जिला उद्योग केन्द्र कोटद्वार के महाप्रबंधक शैलेंद्र डिमरी व उद्यान विशेषज्ञ/डीएचओ प्रभाकर सिंह द्वारा जिला उद्योग केन्द्र व खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण केंद्र के परिसरों में विभागीय कर्मचारियों के साथ मिलकर फलदार वृक्षों का रोपण किया। 
  इस अवसर पर जीएम उद्योग केन्द्र शैलेंद्र डिमरी ने कहा कि वर्तमान समय में वृक्षारोपण का कार्य पर्यावरण को बचाने के साथ मानव को भी प्रकृति से जोड़ने का अनूठा प्रयास है। उत्तराखंड राज्य का हरेला पर्व इसका अनुकरणीय मिशाल है। उद्योग विभाग द्वारा कोटद्वार के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया है। 
 उद्यान विभाग कोटद्वार के डीएचओ प्रभाकर सिंह ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि उद्यान विभाग कोटद्वार द्वारा 2000 वृक्षारोपण का लक्ष्य बनाया हुआ है। उद्यान विभाग द्वारा किसानों को फलदार वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए विभाग द्वारा पांच वृक्ष निशुल्क देने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त किसान फलदार बगीचे स्थापित करने के लिए राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। 
  वृक्षारोपण कार्यक्रम में आर सी उनियाल, दिगपाल सिंह रावत, खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी प्रधानाचार्य नवानी सर सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। 
  


कोटद्वार में श्रीमद भागवत ज्ञान कथा का शुभारंभ 
 कथावाचक वेदाचार्य पंडित अनुरोध सेमवाल प्रियदर्शी महाराज जी  



कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार के अन्तर्गत बद्रीनाथ मार्ग निकट जीएमओ पेट्रोल पंप स्थित स्वर्गीय श्री यशवंत सिंह रावत (गुड्डू भाई ) की पुण्य स्मृति में उनकी पत्नी श्रीमती पुन्नी देवी, द्वारा आगामी 16 जुलाई से 23 जुलाई तक उनके निजी आवास पर प्रथम दिन श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा यज्ञ का शुभारंभ कथा वाचक आचार्य अनुरोध सेमवाल, प्रियदर्शी महाराज के सानिध्य में किया जाएगा। आचार्य सेमवाल ने बताया 16 जुलाई को 21 महिलाओं द्वारा क्लश यात्रा बालाजी मंदिर से उनके आवास तक पारम्परिक ढोल दमाऊं के साथ कलश यात्रा निकाली गई। उन्होंने कोटद्वार क्षेत्र के भक्त जनों से अपील करते हुए कहा की इस दिव्य अनुष्ठान आयोजन में सपरिवार पधारकर पुन्य के भागी बने। आचार्य भानु सेमवाल, आचार्य नवीन बलूनी, आचार्य अजय शर्मा, आचार्य पवन सुंदरियाल, आचार्य सुबोध धस्माना, आचार्य मुकेश सुंडली,
 बीना रावत, सोना रावत, संतोष रावत, आशा रावत, सरोज बिष्ट, कमल बिष्ट, दरवान सिंह रावत, अनीता देवी, आशा चौहान सचिन नेगी, मोनिका नेगी, नेहा लोदियाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments