कोटद्वार नगरनिगम में 6 तो श्रीनगर में 5 मेयर पद दावेदार

 कोटद्वार नगरनिगम में 6 तो श्रीनगर में 5 मेयर पद दावेदार 

महापौर व अध्यक्ष के लिए पौड़ी जिले की शहरी सरकार के लिए 27 दावेदार मैदान में 

 पार्षद और सभासदों के लिए 396 दावेदारों ने निकाय चुनाव अखाड़े में उतरने का लिया निर्णय 

जिले की शहरी सरकार में 1 निर्विरोध पार्षद 



 पौड़ी/कोटद्वार। उत्तराखंड में शहरी सरकार बनाने के लिए निकाय चुनावों के अखाड़े में उतरने वाले दावेदारों की पहली तस्वीर गुरुवार को साफ हो गई है। पौड़ी जिले के दो नगर निगमों में महापौर के लिए कोटद्वार नगर निगम के लिए  6 उम्मीदवार मैदान में हैं तो श्रीनगर में 5 उम्मीदवार चुनावी दंगल के चेहरे हैं।
 वहीं दोनों नगर-निगमों के 40-40 वार्डों में 178 व 152 पार्षद उम्मीदवार अपनी दावेदारी कर रहे हैं। कोटद्वार में मेयर पद के 9 उम्मीदवारों ने नामांकन किया जिनमें से 3 ने अपनी दावेदारी वापस ले ली। श्रीनगर में 6 उम्मीदवारों में से एक ने नाम वापस ले लिया अब 5 उम्मीदवार मैदान में हैं।
 शेष नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए पौड़ी में 6,दुगड्डा में 4, थलीसैंण में 4, सतपुली में 4 व स्वर्गाश्रम जौंक में भी 4 दावेदार जनता के सामने परीक्षा देंगे।
 पौड़ी जिले की शहरी निकायों में महापौर व अध्यक्ष के लिए 27 दावेदार तो पार्षद व सभासदों के लिए 396 दावेदार अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। शहरी निकायों के वर्तमान चुनाव में 9 दावेदारों ने अपने को चुनाव प्रक्रिया से नाम वापस लेकर हटा लिया। वहीं श्रीनगर नगर निगम में एक उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए।
 शुक्रवार को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद चुनावी दंगल में उतरकर जनता को अपना दांव दिखाने का अवसर मिल जाएगा।




Post a Comment

0 Comments