राजकीय महाविद्यालय जहरीखाल में हंस फाउंडेशन की मेरा पेड़ मेरा दोस्त परियोजना के तहत वृक्षारोपण
पर्यावरण सरंक्षण के लिए द हंस फाउंडेशन की पहल, 'मेरा पेड़ मेरा दोस्त' अभियान
हरेला पर्व की शुरुआत से मानव प्रकृति सेवा को समर्पित "द हंस फाउंडेशन " द्वारा मटियाली रेंज कार्यालय के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मटियाली ब्लॉक द्वारीखाल जिला पौड़ी गढ़वाल संचालित परियोजना वन अग्निशमन एवं रोकथाम परियोजना के अंतर्गत उत्तराखंड लोक पर्व हरेला का आयोजन किया गया! जिसमें परियोजना प्रबंधक नागेंद्र तंगवान परियोजना समन्वयक सतीश बहुगुणा द्वारा पौध रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया! वन अग्निशमन एवं रोकथाम परियोजना के इस आयोजन में भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडाउन के प्रभागीय वन अधिकारी नवीन पंत, वन क्षेत्र अधिकारी विशन दत्त जोशी, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बी आर भारद्वाज , समस्त वन विभाग रेंज कार्यालय मटियाली के पदाधिकारी, पत्रकार बंधुओं, समस्त शिक्षक गण, ग्राम प्रधान व फायर फाइटरो द्वारा प्रतिभा किया गया! तत्पश्चात परियोजना प्रबंधक जी व परियोजना समन्वयक जी द्वारा विकासखंड ज़यहरीखाल के नवनियुक्त मोटीवेटर, नीलम नेगी, हरपाल सिंह नेगी, इंद्रपाल सिंह, और किरण नेगी के साथ शिष्टाचार परिचय बैठक की गई, तथा परियोजना को सफल बनाने के लिए समर्पित रहने का संदेश दिया।
वहीं द हंस फाउंडेशन द्वारा उत्तराखण्ड के पौड़ी ,टेहरी, अल्मोड़ा ओर बागेश्वर जनपदों मैं वनाग्नि शमन एवम रोकथाम परियोजना का संचालन किया जा रहा है। वनों को आग से बचाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु वन विभाग के साथ मिलकर इस प्रकार की यह प्रथम परियोजना संचालित हो रही है।
इस के अंतर्गत ग्राम स्तर पर स्वयंसेवको का चयन करके उनको वन विभाग की सहायता से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, साथ ही विभिन्न स्तरों पर अलग अलग माध्यमो से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पर्यावरण सरंक्षण एवम कार्बन के उत्सर्जन को कम करने हेतु इस परियोजना के अंतर्गत सार्थक प्रयास किये जा रहे है। माह जुलाई में द हंस फाउंडेशन की ओर से 50000 विभिन प्रजाति की पौधों का रोपण राज्य के अलग अलग विकाशखण्डों मैं किया गया है । हरेला महोत्सव के लिए अंतर्गत अलग अवन विभाग के सहयोग से लगभग 10000 पौधों का रोपण किया जा रहा है।
गुरुवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल में हरेला पर्व के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया जिनमे कॉलेज की प्रधानचार्य लवनी राजबंशी, जयहरीखाल के वन दरोगा श्री हरक सिंह दानु, संजय सिंह, छात्र एवम छात्राये तथा द हंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता नीलम, इंद्रपाल आदि ने प्रतिभाग किया । द हंस फाउंडेशन के द्वारा स्कूलों में मेरा पेड़ मेरा दोस्त अभियान शुरू किया जा रहा है
0 Comments