कोल्हू नदी में बहा युवक

  कोल्हू नदी में बहा युवक 


    कोटद्वार। बुधवार शाम कोटद्वार के सनेह क्षेत्र में बहने वाली कोल्हू नदी को पार करते समय लालपानी वार्ड नं 3 निवासी युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। सुबह एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस चौकी के जवान व स्थानीय लोगों द्वारा युवक की खोजबीन की गई तो युवक का शव उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना तहसील के सनेह से सटे कादरगंज नं.2 में बरामद हुई। 
  मृतक युवक अशोक भंडारी उर्फ गोटी पुत्र सुल्तान सिहं भंडारी आयु 45 वर्ष निवासी लालपानी वार्ड नं 3 के रूप में पहचान हुई है। पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है। 

Post a Comment

0 Comments