कंडोलिया मैदान में आयोजित होगा "दिशा ध्याणी थौला" मेला

  कंडोलिया मैदान में आयोजित होगा "दिशा ध्याणी थौला" मेला

   मुख्यमंत्री पुष्कर धामी होंगे मुख्य अतिथि जनता को भी करेंगे संबोधित 

 जिलाधिकारी आशीष चौहान ‘‘दिशा ध्याणी थौला मेला’’ कार्यक्रम में जनपदवासियों को मेले में किया आमंत्रित 


 जिला सूचना अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार 3 फरवरी, 2024 को कंडोलिया मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ‘‘दिशा ध्याणी थौला मेला’’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में स्टॉल लगाये जायेंगे। स्टॉल के माध्यम से आमजनमानस को लाभ/ऋण, सब्सिडी, आवास अनुदान डी0बी0टी0, कृषि यंत्र आदि की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जायेगा। इसके अलावा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनता को संबोधन करने के साथ ही विभिन्न स्वरोजगारों से जुड़े लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिले के आमजनमानस को कंडोलिया मैदान में आयोजित होने वाले ‘‘दिशा ध्याणी थौला मेला’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments