डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्राखंड की पौड़ी जिले की ईकाई के चुनाव सम्पन्न
पंचम सिंह रावत अध्यक्ष व रूचिन माहेश्वरी जिला मंत्री
पौड़ी/कोटद्वार। उत्तराखंड के राजकीय फार्मेसी महासंघ के नेतृत्व में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन पौड़ी की नवीनतम कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी गठन प्रदेश संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल बिष्ट, प्रांतीय पर्यवेक्षक अशोक शास्त्री व मंडलीय सचिव मुकेश नौटियाल की निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए। नवीन कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर पंचम सिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल भट्ट, उपाध्यक्ष विनोद कुमार कोली, जिला मंत्री रूचिन माहेश्वरी, संगठन मंत्री अनूप कठैत, संयुक्त मंत्री राजेश चंद्र शाह, कोषाध्यक्ष गजपाल सिंह रावत,संप्रेषक नीलम भट्ट को जिम्मेदारी मिली।
चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मंडलीय सचिव मुकेश नौटियाल द्वारा नवीन कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
कार्यकारिणी गठन के बाद एसोसिएशन द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को अपने अधिकारों के लिए मांगपत्र भी दिया।
सर्व मानवअधिकार समाज सुरक्षा संस्था के हल्द्वानी कार्यालय का शुभारंभ
जीवन में आने वाली सामाजिक बुराईयों के खिलाफ व समाज के बिगड़ते माहौल को सही दिशा दिखाने के साथ पीड़ितों को न्याय दिलाने को लेकर गठित सर्व मानव अधिकार समाज सुरक्षा संस्था के उत्राखंड स्थित हल्द्वानी कार्यालय का शुभारंभ हुआ।हल्द्वानी। सर्व मानवाधिकार समाज सुरक्षा संस्था के कार्यालय का शुभारंभ सर्व समाज अधिकार की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अलका सक्सेना एवं विजय कुमार सक्सेना के द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस दौरान सर्व समाज अधिकार की वरिष्ठ उपाध्यक्षा अलका सक्सेना ने कहा कि विभिन्न प्रकार के नशे, घरेलू हिंसा जैसे अपराध किसी के साथ होते है तो उनको प्रशासन के सहयोग से रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए। संगठन का उद्देश्य है कि कहीं भी कानून का उलंघन करके कोई किसी अत्याचार कर रहा हो और वह समस्या सर्व मानवाधिकार तक पहुंच जाए तो संगठन के नियमों के अनुसार हमको उस पर कानूनी रूप से कार्यवाही करनी होगी। इस मौके पर विजय श्रीवास्तव,अलका श्रीवास्तव,शीला राणा,पूनम नेगी,नैना ज्योती,मीना आर्य,सपना, प्रगति मिश्रा, जितेन्द्र कोहली,शोभा गोस्वामी,रेखा पाठक, इकबाल सिंह, स्तुति श्रीवास्तव,मनोज नौडियाल, प्रेरणा नेहल , रामेश्वरी, आदि मौजूद रहे।
अलका सक्सेना - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्व मानवाधिकार समाज सुरक्षा
0 Comments