17 अप्रैल को रवाना होने वाली 181 पोलिंग पार्टियों को दूरस्थ मतदान केंद्रों हेतु निर्वाचन किट का वितरण

 17 अप्रैल को रवाना होने वाली 181 पोलिंग पार्टियों को दूरस्थ मतदान केंद्रों हेतु  निर्वाचन किट का वितरण



 पौड़ी/कोटद्वार। 16 अप्रैल, 2024ः लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत जनपद के पांच विधानसभाओं की दूरस्थ क्षेत्र वाली 181 पोलिंग पार्टी 17 अप्रैल को रवाना होंगी जिन्हें आज निर्वाचन किट वितरित की गई है। वहीं मतदान के एक दिन पूर्व रवानगी होने वाली पोलिंग पार्टियों को 18 अप्रैल को निर्वाचन किट वितरित की जायेगी।

      जनपद के अंतर्गत विधानसभा श्रीनगर की 41, चौबट्टाखाल 42, कोटद्वार 05, यमकेश्वर 6 तथा लैंसडौन की 87 पोलिंग पार्टियों को मतदान किट वितरित की गई। जबकि विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के सभी पोलिंग बूथों के लिए सभी मतदान पार्टियां 18 अप्रैल को रवाना होंगी। आज मंगलवार को कंडोलिया मैदान में श्रीनगर व चौबट्टाखाल की 83 जबकि पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में यमकेश्वर, लैंसडौन व कोटद्वार की 98 पोलिंग पार्टियों को मतदान किट वितरित की गई। यह पार्टियां 17 अप्रैल, 2024 को अपने-अपने मतदान स्थलों/केंद्रों के लिए रवाना होंगी।

पौड़ी में 25 विशेष प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत जनपद पौड़ी में 25 विशेष प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 12 यूथ मेनेज्ड (युवा प्रबंधित) और 6 वुमेन मेनेज्ड (महिला प्रबंधित) मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा 4 पीडब्लूडी मेनेज्ड (दिव्यांग प्रबंधित) व 3 यूनिक मैनेज्ड बूथ मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला कक्ष संख्या 1 व 2 यूथ मैनेज्ड, राजकीय इंटर कॉलेज दुगड्डा (आदर्श विद्यालय ) क. सं. 03 वुमेन मेनेज्ड, राजकीय इंटर कालेज दुगड्डा (आदर्श विद्यालय ) क.सं.01 पीडब्लूडी मेनेज्ड और रा.प्रा.वि. लक्ष्मणझूला यूनिक मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं।

कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल शिवपुर-1 कक्ष संख्या 1 व आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार-5 कक्ष संख्या.2 यूथ मेनेज्ड , आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार-7 कक्ष संख्या. 4 वुमेन मेनेज्ड और महर्षि पब्लिक विद्या मंदिर हरसिंहपुर सुखरों पूर्वी कक्ष संख्या.1 पीडब्लूडी मेनेज्ड पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। 

बैंकों द्वारा दिव्यांगजनों हेतु 18 व्हील चैयर व 10 डोली भेंट



लीड बैंक पौड़ी के तत्वाधान में समस्त बैंकों द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए दिव्यांगजनों हेतु 18 व्हील चैयर व 10 डोली भेंट की गयी है।


   

मतदान दिवस के 48 घंटे पूर्व, मतदान समाप्ति 6 बजे तक शराब की दुकानों पर लगा रहेगा ताला

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने बताया कि मतदान दिवस 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से 5 बजे तक मतदान संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के 48 घंटे पूर्व यानि 17 अप्रैल की सांय 5 बजे से व 19 अप्रैल को मतदान समाप्ति 6 बजे तक तथा मतगणना दिवस 4 जून को सुबह से सांय तक मदिरा, बीयर की बिक्री, उपयोग, परिवहन हेतु पूर्णरूप से बंद रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त अवधि में किसी भी होटल, भोजनालय, मधुशाला, दुकान या किसी अन्य सार्वजनिक या प्राइवेट स्थान में कोई भी स्प्रिटयुक्त, क्रिण्वित या अल्कोहलयुक्त मादक पदार्थ और वैसी प्रकृति के अन्य पदार्थ की बिक्री, उपभोग एवं परिवहन नहीं किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments