नगर निकाय चुनावों को लेकर नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में सामान्य निर्वाचन-2024 की प्रक्रिया के तहत आदर्श आचार संहिता लागू


नगर निकाय चुनावों को लेकर नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में सामान्य निर्वाचन-2024 की प्रक्रिया के तहत आदर्श आचार संहिता लागू 


  पौड़ी। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों को लेकर नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों  में सामान्य निर्वाचन-2024 की प्रक्रिया के तहत आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।  जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि जनपद पौड़ी गढ़वाल की नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत सीमाओं के अन्दर धारा 144 लागू की गयी थी। उन्होंने कहा कि 01 जुलाई 2024 से उत्तराखण्ड राज्य में भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 प्रभावी होने के कारण धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के स्थान पर धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023, धारा 111 सी०आर०पी०सी० के स्थान पर 130 एवं धारा 188 के स्थान पर धारा 223 भारतीय न्याय संहिता-2023 पढ़ा जाय। अतिरिक्त आदेश का शेष भाग यथावत रहेगा।


 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल  (टॉर्च) पौड़ी जिले में 22 से 25 जनवरी तक जनपद के 14 स्थलों से  गुजरेगी


 पौड़ी । 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए मशाल  (टॉर्च) उत्तराखण्ड के कोने-कोने में घूम घूमकर  रोशनी फैलाने के लिए तैयार है। आगामी गुरुवार यानी 26 दिसंबर से मशाल रैली की शुरुआत हल्द्वानी से होने जा रहा है। इसके बाद सभी 13 जिलों के 99 स्थानों पर यह मशाल घूम घूमकर राष्ट्रीय खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएगी।

मशाल रैली के लिए 35 दिन का रूट प्लान तैयार किया गया है। यह मशाल रैली 26 दिसंबर से 27 जनवरी के बीच 3823 किलोमीटर का सफर तय करेगी। मशाल रैली की समाप्ति के अगले दिन यानी 28 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय खेलों का विधिवत शुभारंभ होगा। मशाल रैली के रूट प्लान में सभी 13 जिलों को कवर किया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा 14-14 स्थान अल्मोड़ा व पौड़ी जिलों में चयनित किए गए हैं।  कार्यक्रम के अनुसार मशाल रैली प्रत्येक जिले में दो से तीन दिन तक ही घूमेगी।

मशाल रैली के तय रूट के अनुसार पौड़ी जिले में (22 से 24 जनवरी 2025) पौड़ी, कोटद्वार, लैंसडौन, रिखणीखाल, बीरोंखाल, धुमाकोट, थलीसैंण, पाबौ, पौड़ी, कल्जीखाल, सतपुली, गुमखाल, यमकेेश्वर, लक्ष्मणझूला स्थलों से गुजरेगी। 

राष्ट्रीय खेल सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमित सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मशाल रैली का शुभारंभ हल्द्वानी से किया जा रहा है। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। मशाल रैली पूरे उत्तराखण्ड मेें घूमेगी। इसके साथ ही प्रचार-प्रसार केे लिए अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।





 अवैध मदिरा तस्करी, भण्डारण, परिवहन, वितरण एवं अवैध मद्यनिष्कर्षण पर  रोकथाम को लेकर टीमो का गठन


 पौड़ी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० आशीष चौहान के निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पचांयतों के सामान्य निर्वाचन-2024 के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पादन के दृष्टिगत नगर निगमों, नगर पालिका व नगर पचांयत क्षेत्रों में अवैध मदिरा की तस्करी, भण्डारण, परिवहन, वितरण एवं अवैध मद्यनिष्कर्षण पर पूर्ण रोकथाम लगाये जाने हेतु कुल पांच लिकर मॉनेटिरिंग टीम का गठन किया गया है।

गठित टीमे आवंटित सम्बन्धित क्षेत्र में नागरिक पुलिस, राजस्व विभाग व वन विभाग के संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पृथक-पृथक स्थानों पर अलग-अलग समय पर चेकिंग करेगी और मुख्य राजमार्गाे तथा अर्न्तराज्यीय व अंतर्जनपदीय प्रवेश मार्गों के अलावा वन विभाग के मार्ग, पार्क व वन के अन्दर सीमा व लिंक मार्गों सहित अन्य पर जहां से अवैध मदिरा आने की सम्भावना रहेगी वहां पर अनिवार्य रूप से चैकिंग करते हुए अवैध मदिरा भंडारण पर भी वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगी।

मदिरा दुकान पर चुनाव के प्रत्याशी द्वारा पर्ची का पासकोर्ड के द्वारा मदिरा का वितरण किया जाता है तो ऐसी प्रवृत्ति पर सघन नियंत्रण रखा जाये और इस प्रकार का प्रकरण संज्ञान में आने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाय साथ ही पकडे गये अभियोगों एवं अपहृत मादक वस्तुओं का विवरण निर्धारित प्रारूप पर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करेंगें।



Post a Comment

0 Comments