दुर्गम विद्यालय राऊमावि. थापला मे आयोजित हुई किशोर स्वास्थ्य कार्यशाला

 दुर्गम विद्यालय राऊमावि. थापला मे आयोजित हुई किशोर स्वास्थ्य कार्यशाला 



सोमवार 30 दिसंबर 2024 को राउमावि थापला ब्लॉक बीरोंखाल मे स्कूली बच्चों हेतु किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त बच्चों ने प्रतिभाग किया ।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य संतोष नेगी ने कहा कि किशोर अवस्था एक नाजुक पड़ाव होता है और इसमें शारीरिक मानसिक और सामाजिक दृष्टिकोण में बदलाव का चरण रहता है इसलिए किशोर बच्चों को लगातार गाइडेंस की जरूरत रहती है ।

कार्यक्रम के संयोजक नकुल कुमार ने किशोर स्वास्थ्य मिशन के अलग अलग पहलुओं के बारे में बताया और कार्यशाला के विभिन्न सत्र के बारे में विस्तार से वर्णन किया ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ममता मेहरा द्वारा प्रथम सत्र में बच्चों को दैनिक सफाई के विभिन्न आयामों की जानकारी दी । विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हाथ धोने के मानक चरणों को समझाया । कार्यक्रम का संचालन सोमेश रावत द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मानसिक स्वास्थ्य , अवसाद , डिप्रेशन के लक्षण एवं किशोरों को खुद को मजबूत करने के बारे में बताया गया ।

कार्यक्रम के तीसरे सत्र में ममता मेहरा द्वारा किशोर बालिकाओं का एक अलग से सत्र लिया गया जिसमें बालिकाओं को किशोरावस्था में आने वाले शारीरिक परिवर्तन, मासिक धर्म, सफाई , भारतीय परिवेश के हिसाब से सामाजिक समझ को विकसित करने के पहलुओं, समूह का दबाव, सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं एवं कानूनी अधिकार के बारे में बताया गया ।

Post a Comment

0 Comments