सनेह पट्टी के तीनों वार्डों (1-2-3) में खिला कमल

 सनेह पट्टी के तीनों वार्डों (1-2-3) में खिला कमल 

 सनेह पट्टी में ट्रिपल इंजन सरकार,अब बहेगी विकास की क्षेत्र में बहार 
सनेह पट्टी में सिंचाई, सड़क, जंगली जानवर, स्ट्रीट लाइट व स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, कितना कमाल करेगी ट्रिपल सरकार ....?



कोटद्वार। लोकतंत्र की शहरी निकायों की सबसे छोटी सरकार के परिणाम और रूझान खबर लिखे जाने तक आने लगे हैं। कोटद्वार नगर निगम के 40 वार्डों की सरकार बनाने के लिए जनता के जनादेश के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। शनिवार को शाम आठ बजे तक मिले परिणामों में निर्दलीयों का दबदबा बना हुआ है। लगभग 20 वार्डों के परिणाम सहित मेयर पद पर भी रूझान सत्ताधारी दल के पक्ष में दिखाई देने लगा है।

 कोटद्वार नगरनिगम के पूर्वी भाबर अर्थात सनेह पट्टी में पार्षदों के परिणाम सत्ताधारी दल यानि ट्रिपल इंजन के पक्षधर गया है। वार्ड नं 1 से लेकर 3 तक सनेह पट्टी की जनता ने एक बार पुनः सत्ताधारी दल को समर्थन देकर ट्रिपल इंजन सरकार का रास्ता साफ कर दिया है। इस परिणाम से मेयर पद सत्ताधारी दल के प्रत्याशी को भी मजबूती प्रदान की है। खबर लिखे जाने तक सत्ताधारी दल के प्रत्याशी को लगभग आठ हजार से अधिक की बढत मिल चुकी है। यह परिणाम लगभग 20 वार्डों की मतगणना के बाद रूझान में मिला है। 

 वार्ड नं 1 से भाजपा के महेशानंद ध्यानी, वार्ड नं 2 से अनिल रावत व वार्ड नं 3 से संजय भंडारी को क्षेत्रीय जनता ने अपना-अपना पार्षद चुनकर नगरनिगम में भेजा है। अब चुने गए पार्षदों को क्षेत्रीय जनता की पमुख समस्याओं सिंचाई की सुचारू व्यवस्था, जंगल से सटे क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट,पेयजल आपूर्ति के लिए ओवरहेड टैंक निर्माण व जनरेटरों की व्यवस्था, बदहाल सड़कों की सुव्यवस्था, बगीचों के बीच से गुजर रही बिजली लाइन की सिफ्टिंग व राशनकार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी व्यवस्था के साथ स्वच्छता प्रमुख समस्याओं का अंबार है। कौन पार्षद कितना जनता से जुड़कर काम करेगा कौन पार्टी नेतृत्व को महत्व देगा यह आने वा कार्यकाल बताएगा।

 लोक संवाद टुडे सभी विजेता पार्षद प्रत्याशियों को ढेरों शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित करता है और उम्मीद करता है कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे।

Post a Comment

0 Comments