जिले में 76 सुपरवाइजर, 228 मतगणना सहायक करेंगे मतगणना

 

जिले में 76 सुपरवाइजर, 228 मतगणना सहायक करेंगे मतगणना  

मतगणना के लिए 412 कार्मिकों की तैनाती
सभी सात निकायों की 56 टेबलों पर होगी गणना 



पौड़ी । नगर निकाय चुनाव-2025 के तहत मतदान प्रक्रिया बीते 23 जनवरी को संपन्न हो गई है। वहीं 25 जनवरी को प्रातः 08 बजे से मतगणना शुरू होनी है। जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।   
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी सात नगर निकायों की मतगणना अलग-अलग जगह होगी। नगर निगम श्रीनगर की तहसील श्रीनगर, नगर निगम कोटद्वार व नगर पालिका दुगड्डा की पीताम्बर दत्त बर्थवाल पीजी कॉलेज कोटद्वार, नगर पालिका परिषद पौड़ी की जीआईसी पौड़ी, नगर पंचायत सतपुली की राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली, नगर पंचायत थलीसैंण की तहसील थलीसैंण व नगर पंचायत जौंक की राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला में मतगणना की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सात निकायों में मतगणना के लिए कुल टेबलों की संख्या 56 है और 412 कार्मिकों को तैनात किया गया है। जिसमें 76 सुपरवाइजर, 228 मतगणना सहायक मतगणना में तैनात किये गये हैं, जबकि 27 सुपरवाइजर व 81 मतगणना सहायकों को रिजर्व में रखा गया है।  वहीं सभी सात निकायों के आरओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के मतगणना स्थलों का निरीक्षण भी किया गया।  

मतपेटियां  कड़ी सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम में जमा 




पौड़ी। नगर निकाय चुनाव-2025 के तहत बीते दिन 23 जनवरी को जनपद की सभी सात निकायों के 187 मतदान स्थलों पर मतदान प्रक्रिया सफलता पूर्वक संपन्न हुई। मतदान सम्पन्न होने के बाद मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम में जमा किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान निरंतर रूप से चुनाव कंट्रोल रूम से जनपद की सभी सात निकायों की पल-पल की जानकारी लेते रहे। उन्होंने मतदान कार्मिकों व सुरक्षा में तैनात जवानों को मतपेटियों को सुरक्षित ढ़ंग से अपने-अपने क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में जमा करने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद की सभी सात निकायों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है। कहा कि जनपद के सात निकायों के 107 वार्डो के लिए 187 मतदान स्थल बनाये गये थे। कहा कि मतदान समाप्ति के बाद सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा सुरक्षित रूप से मतपेटियों को अपने-अपने स्ट्रांग रूमों में जमा किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि स्ट्रांग रूमों में रखे मतपेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं।   

शहर में निकाली गई मतदाता जन जागरूकता रैली


जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई मतदाता की शपथ लेंगे 




पौड़ी। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एजेंसी चौक से मतदाता रैली को रवाना किया। इस दौरान मतदाता जन जागरूकता रैली एजेंसी चौक से बस अड्डा, धारा रोड़, अपर बाजार से रांसी स्टेडियम पहुंची। रैली में शामिल विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएं व स्थानीय लोगों ने आने वाले चुनावों में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रांसी स्टेडियम में निर्वाचन विभाग के तत्वाधान में सभी निर्वाचनों के साथ ही आगामी चुनावों में अपने मतदान का उपयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए स्वयं व अन्य लोगों को भी जागरूक करें।   

 देवभूमि भविष्य में खेल भूमि के रूप में विकसित होगी: जिलाधिकारी


38वें राष्ट्रीय खेलों की शुभंकर मौली व मशाल तेजस्विनी के आगमन पर पौड़ी में भव्य स्वागत 



पौड़ी । 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुभंकर मौली व मशाल तेजस्विनी पौड़ी मुख्यालय पहुंचते ही खिलाड़ी व स्थानीय लोग खुशी से उछल पड़े। विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के साथ ही आमजन भी मौली व मशाल के साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे। नगर में शुभंकर मौली व मशाल तेजस्विनी के आगमन पर जिला प्रशासन व कई स्कूलों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया।
 
जिलाधिकारी ने रांसी स्टेडियम में दीप प्रज्वलन के साथ राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्विनी का औपचारिक अनावरण करते हुए पांडवाज शो का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका मिलना हम सबके लिए गर्व की बात है। इससे हमारी देवभूमि आगे खेल भूमि के रूप में विकसित होगी। उन्होंने कहा जिला प्रशासन जनपद में खेल सुविधाओं को विकसित करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है और हमारा मकसद खेल प्रतिभाओं को आगे लाना रहेगा।

38वें राष्ट्रीय खेलों की शुभंकर मौली व मशाल तेजस्विनी पौड़ी मुख्यालय के आगमन पर रांसी स्टेडियम में पाण्डवास शो का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान पाण्डवास टीम द्वारा गाये गीतों पर लोग जमकर थिरके। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मौली के साथ खूब सेल्फियां भी ली। पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम के बाद मौली व मशाल श्रीनगर के लिए रवाना हुई। वहीं श्रीनगर में भी स्थानीय लोगों व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी मौली व मशाल का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, जिला खेल अधिकारी संदीप डुकलान, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र सिंह फोनिया, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत काला, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments