बम बम भोले, ऊं नमो शिवाय के नारों से गूंजे शिवालय
कोटद्वार। शिव-पार्वती के वैवाहिक दिन शिवरात्रि पर कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर, सिद्ध बाबा मंदिर सहित कोटद्वार क्षेत्र के समस्त मंदिर बम बम भोले, ऊं नमो शिवाय,जय शिव ओंकारा व शिव भजनों से देर रात से लेकर शांम तक गूंजते रहे। विभिन्न मंदिरों में देर शाय से स्थानीय कांवड़िए मंदिरों में पहुंचने शुरू हो गए थे। कोटद्वार के सनेह में पुरातन सिद्ध बाबा मंदिर जोकि कोटड़ी रेंज के घने जंगलों में स्थित है स्थानीय शिवभक्तों के साथ शिव भजनों से गुंजायमान किए हुए थे। सुबह से मंदिर में शिवभक्तों का व महिला कीर्तन मंडलियों ने सिद्बबाबा मंदिर को भजनों एवं कीर्तनों से भक्तिमय बना दिया।
कुछ ऐसा ही नजारा विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ सिद्धबली में भी देखने को मिला। इस बार जिस तरह युवाओं में ईश्वर के प्रति आस्था का उत्साह देखने को मिला उससे निःसंदेह भोले बाबा भी बहुत खुश हुए होंगे। सिद्धबली मंदिर में तो कोटद्वार ही नहीं कोटद्वार से सटे उत्तर प्रदेश के आस-पास के गांवों से निजी वाहनों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में भर-भर कर आशीर्वाद लेने पहुंच रहे थे।
0 Comments