वन विकास निगम कर्मचारी संगठन का शिष्टमंडल कर्मचारी समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी से मिला

 वन विकास निगम कर्मचारी संगठन का शिष्टमंडल कर्मचारी समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी से मिला



कोटद्वार । मंगलवार को उत्तराखंड वन विकास निगम कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजमोहन कन्याल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मंडल माननीय पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह नेगी  के कार्यालय में वन निगम कर्मचारियों की विभागीय समस्याओं, विभाग में प्रबंधन द्वारा किए जा रहे कर्मचारी उत्पीड़न, भ्रष्टाचार को लेकर मुलाकात की।  पूर्व मंत्री  को कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन दिया। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी  ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया की शासन में कर्मचारियों के अहित में प्रबंधन के निर्णयों को निरस्त करने के लिए बातचीत कर वन विकास निगम कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए बीच का रास्ता निकालने का प्रयास किया जाएगा। आउटसोर्स कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि किसी भी कर्मचारी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी इसके लिए वे निजी स्तर से पूरा सहयोग करेंगे । शिष्ट मंडल में प्रभागीय अध्यक्ष नेहा बड़थ्वाल, राहुल बेदवाल, सुरेंद्र डोगरा, मनोज कुमार, अंकुर कन्याल, विवेक चौधरी, राजकुमार आदि उपस्थित थे।

   महाविद्यालय कोटद्वार में 'फूल देई का भव्य आयोजन 



 कोटद्वार । राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार  में 18 मार्च को उत्तराखंड के प्रकृति प्रेम,बसत ऋतु के स्वागत की पूर्व बेला पर'फूल देई का सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम छात्रों के बीच पारंपरिक संस्कृति और सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर कॉलेज के प्रांगण में रंग-बिरंगे फूलों से सजावट की गई थी और छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डी०एस० नेगी जी द्वारा दीप प्रज्जवलित करने के साथ हुई। इसके बाद छात्रों ने एक-दूसरे को फूल देकर शुभकामनाएँ दी और इस अवसर पर लोकगीतों और नृत्य का आयोजन किया गया। छात्रों ने पारंपरिक गीत 'फूल देई पार' गाकर इस कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया। कार्यक्रम में कॉलेज के बी०एड० विभाग के साथ सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया।कॉलेज के बी०एड० विभाग के प्रमुख प्रोफसर रमेश सिंह चौहान ने बताया, 'फूल देई का आयोजन न केवल हमारी पारंपरिक संस्कृति को जीवित रखने का एक तरीका है, बल्कि यह छात्रों को एक दूसरे के प्रति सम्मान और स्नेहभावना भी सिखाता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने पुराने रीति-रिवाजों को नए जनरेशन तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में एक छोटे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने नृत्म, संगीत और कविताएँ प्रस्तुत की। सभी ने इस आयोजन को यादगार बताया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों की उम्मीद जताई।

इस कार्यक्रम ने कॉलेज में एकता और सामूहिक भावना को प्रोत्साहित किया और छात्रों के बीच संबंधों को मजबूत किया। इस अवसर पर बी०एड० विभाग के प्रोफसर बी०सी० साह, डॉ सुशिल चन्द्र बहुगुणा, डॉ सुषमा भट्ट, सुनीता नौटियाल एस० के० आर्य डी०बी० सिंह डी० के० मौर्या सहित भारी संख्या में प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित रहे।

 कोटद्वार के राज्य भाजपा सदस्य को मातृशोक



कोटद्वार में  भाजपा के राज्य भाजपा सदस्य व पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष भाई मंगतराम अग्रवाल की माताजी गीता देवी पत्नी स्व. मुरारी लाल अग्रवाल का लम्बी बीमारी के बाद देहांत हो गया। उनके पुत्र मंगतराम अग्रवाल ने बताया कि  उनकी मां का स्वर्गवास राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में रात्रि 11:30 बजे हुआ जो कि लंबे समय से बीमार थी। 

 

Post a Comment

0 Comments