कोटद्वार नगर निगम के विभिन्न इलाकों में घुसा बरसाती पानी
भारी बरसात के चलते पानी घरों में तो मकान मालिक सड़कों पर नजर आए
नगर निगम की बरसात मैनेजमेंट की निकली हवा
पानी की समुचित निकासी न होने के कारण बरसाती पानी घुस रहा घरों में
कोटद्वार। पिछले कुछ दिनों से कोटद्वार में हो रही मानसूनी बारिश नगर निगम के शहरी मौहल्लों में तूफान मचाया हुआ है वहीं नगर निगम की बरसात से पूर्व किए गए मैनेजमेंट की हवा निकाल कर रख दी है। रविवार को सुबह हुई भारी बरसात का पानी लोगों के घरों में घुसने से लोग घर के बाहर तो पानी घर के अंदर नजर आया।
कोटद्वार निगम क्षेत्रांतर्गत तड़ियाल चौक जल निगम स्टोर वार्ड नं 23 विपरित बनी कालौनियों सड़कों का पानी नहर के बजाय मौहल्लों की सड़कों के रास्ते घरों में घुस रहा था जिस कारण मौहल्ले वासियों को भरी बरसात में भारी फजीहत उठानी पड़ी। मौहल्ले के लोग एकत्रित होकर जैसे तैसे पानी निकासी में जुटे।
स्थानीय मौहल्ले वासियों के अनुसार पानी की निकासी के सम्बंध केई बार नगर निगम,वार्ड पार्षद को लिखित में भी सूचना दी गई परन्तु किसी के कानों में जूं नहीं रेंग रही। मौहल्ले निवासी नरेंद्र सिंह नेगी,पूरन अधिकारी सहित महिलाओं ने नगर निगम की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठाया है।
0 Comments