पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष बने देवेन्द्र सिंह नेगी

 पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष बने देवेन्द्र सिंह नेगी 



कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद की सर्वसम्मति से परिषद की जिम्मेदारी देवेन्द्र सिंह नेगी को मिली है। परिषद की बैठक बद्रीनाथ मार्ग स्थित एक होटल में  आयोजित हुई। गौरतलब है कि बिगत 15 वर्षों से सैनिक सेवा परिषद की अध्यक्ष की जिम्मेदारी गोपाल कृष्ण बर्थ्वाल निभा रहे थे। 2001 में कोटद्वार में जब परिषद की स्थापना हुई थी तब से बड़थ्वाल जी सचिव पद की जिम्मेदारी निभाई । उनके अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी के साथ कोटद्वार में विजय दिवस, आजाद हिंद फौज,दिवस शौर्य दिवस, की शुरुआत हुई, इसके साथ स्थानीय समस्या उठाकर शासन प्रशासन को जगाने का कार्य करते रहे। इतनी लंबी सेवा के बाद अब बढ़ती उम्र के साथ अध्यक्ष पद से मुक्त होने पर चर्चा हुई।  सर्वसम्मिति से देवेंद्र सिंह नेगी को नव नियुक्त अध्यक्ष मनोनीत किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमान गोपाल कृष्ण बर्थ्वाल द्वारा देवेन्द्र सिंह नेगी के नाम का प्रस्ताव किया तथा बलवान सिह रावत द्वारा उनका  समर्थन किया गया। पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोटद्वार के नये अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में संगठन का उद्देश्य राष्ट्र हित, समाज हित व सैनिक हितों के लिए कार्य करती रहेगी। 


 इस अवसर पर कैप्टन सी पी डोबरियाल, कैप्टन सी पी धूलिया ,अनिल डबराल, अनूप बिष्ट, महानंद ध्यानी, बलवान सिह, रावत संजय असवाल, आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments