सतपुली के समीप मजदूर के दो साल के बच्चे को गुलदार ने बनाया निवाला

 सतपुली के समीप मजदूर के दो साल के बच्चे को गुलदार ने बनाया निवाला 


पौड़ी/सतपुली। मानव वन्यजीव संघर्ष पौड़ी जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा। रोड चौड़ीकरण में काम कर रहे नेपाली मजदूर के दो साल के बच्चे को मजदूरों के टेंट में घुसकर लगभग 7:30 से 8:०० के बीच में गुलदार ने मासूम दो साल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिजन टेंट के बाहर खाना बना रहे थे। स्थानीय लोगों द्वारा वनविभाग व पुलिस को सूचित कर दिया है। खबर लिखे जाने तक बच्चे का पता नहीं लगा।

Post a Comment

0 Comments