लोक कल्याण मेला और प्रधानमंत्री आवास योजना-2.0 (शहरी)’ कार्यक्रम का आयोजन

 लोक कल्याण मेला और प्रधानमंत्री आवास योजना-2.0 (शहरी)’ कार्यक्रम का आयोजन



भवाली/नैनीताल। सोमवार नगर पालिका परिषद भवाली  (जिला नैनीताल) के सभागार में लोक कल्याण मेला और प्रधानमंत्री आवास योजना-2.0 (शहरी)’ के तहत कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से किया गया l उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष पंकज आर्य द्वारा किया गया।

  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिटी मिशन मैनेजर सीमा पाण्डेय द्वारा पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को पुनर्गठित पीएम स्वनिधि योजना और स्वनिधि से समृद्धि के अंतर्गत 8 कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। भारत सरकार की 8 कल्याणकारी योजनाओं के विषय में अग्रणीय  बैंक अधिकारी अमित बाजपेई  के द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई l साथ ही स्वनिधि के लाभार्थियों को डिजिटल लेन-देन के लिए प्रेरित किया गया। बैंक अधिकारियों द्वारा फेरी व्यवसाईयों को रुपये,भीम पे,  गूगल पे व  क्यूआर कोड की जानकारी दी गई। सामुदायिक संगठन कर्ता श्री चंदन भंडारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के  जानकारी प्रदान की गई ।

इस अवसर पर नगर पालिका  अध्यक्ष पंकज आर्य अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के मैनेजर जे एस भंडारी, आईडीबीआई बैंक नवनीत दुर्गापाल, नैनीताल बैंक मैनेजर कामिनी, कुर्मांचल बैंक पवन शाह व नगर पालिका परिषद से गौरव नेगी , इंदर ,सिटी मिशन मैनेजर सीमा पांडे, सामुदायिक संगठन कर्ता चंदन भंडारी व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी व जन समुदाय उपस्थित रहा।उपस्थित  प्रतिभागियों से उक्त योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा गया।

Post a Comment

0 Comments