आशा कार्यकत्रियों की क्षमता वृद्धि कार्याशाला का भव्य समापन
कोटद्वार।कोटद्वार/विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सहयोग से समाज सेवा एवं शिक्षा समिति, कोटद्वार द्वारा नगर पालिका कॉम्पलैक्स में तीन दिवसीय कार्यशाला में आशा कार्यकत्रियों को विज्ञान संचारक के रूप विकसित करने हेतु कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन करके मुख्य अतिथि विजय नारायण ठाकुर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पंकज भाटिया, प्रमोद बंसल, प्रमोद डोबरियाल, सचिन नेगी ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आशा कार्यकत्रियों की क्षमता वृद्धि करके विज्ञान संचारक के रूप मे विकसित करना, महत्वपूर्ण प्रयास है। क्षेत्र में अवैज्ञानिक ज्ञान, भ्रांतियां दूर करने की जरूरत है। देश को विकसित बनाने के लिये आम जनमानस में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना आवश्यक है। संदर्भ भक्ति के रूप में श्रीमती प्रवेश ठाकुर ने कहा कि शिशु ओं एवं गर्भवती माताओं के बीमार होने पर नजर उतारी जाती है। जबकि उन्हें इलाज की जरूरत है। इसी प्रकार सोना चमत्कारों के नाम पर ठग लिया जाता है। शिशु देखभाल मे प्रमाणिक जानकारी का प्रयोग करना चाहिए। प्रयागराज से आये मुख्य संदर्भ भक्ति प्रमोद मिश्रा ने इस अवसर पर नजर एवं भूतप्रेत उतारने के कई प्रयोग दिखाये जैसे चावल में चाकू पकड़ना, लाल धागे का नींबू से काला होना, चूना लगा हाथ लाल होना आदि। उन्होंने आगे कहा कि मुख्य लक्ष्य कुपोषण के स्तर को कम के शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। शिशुओं के खानपान, टीकाकरण से सम्बन्धित भ्रान्तियां इस कार्यााला से दूर हो सकेगी ऐसा प्रयास है। ब्लॉक समन्वयवन अनीता नेगी ने कहा कि कार्यााला उपयोगी एवं प्रभावी होगी ऐसा विवास है। सहभागियों से सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने का आवाहन किया।ग्रीन प्लस सोसाइटी के अध्यक्ष प्रमोद बंसल ने इस अवसर पर कहा कि पहाड़ों पर जैसे-जैसे ऊपर जाते है, अंधविश्वास बढ़ता जाता है, आयोजक संस्था के अध्यक्ष पी एन गोस्वामी ने कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आशा कार्यकत्रियों को अपने कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता एवं टीकाकरण से सम्बन्धित बहुत सारी चुनौतियों का सामान्य करना पड़ता है। वह अपने कार्यक्षेत्र में अपनी बातों को वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत कर सकें यह बस कार्यशाला का उद्देश्य है। इस अवसर रजनी रावत, पवन कुमार, दीपाली भाटिया, कुमारी स्वाति, कुमारी मानसी उपस्थित रहे।
0 Comments