अंतरविद्यालयीन बालिका वालीबाल प्रतियोगिता की विजेता बनी नवयुग पब्लिक स्कूल

 अंतरविद्यालयीन बालिका वालीबाल प्रतियोगिता की विजेता बनी नवयुग पब्लिक स्कूल 

कोटद्वार। कोटद्वार क्षेत्रांतर्गत निजी विद्यालयों की बालिकाओं को खेलों में प्रोत्साहित करने और कोटद्वार क्षेत्र की बालिकाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने तथा बालिकाओं की प्रतिभा निखारने के लिए कोटद्वार मोटाढांग,उमरावनगर स्थित नवयुग सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा पिछले 10 वर्षों से वालीबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है।
 अंतरविद्यालयी बालिका बालीबाल टूर्नामेंट में इस बार दस टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल में डेफोडिल पब्लिक स्कूल और नवयुग पब्लिक स्कूल की भिड़ंत हुई। जिसमें नवयुग पब्लिक स्कूल ने पहला सैट हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार दो सैट जीतकर ट्राफी अपने विद्यालय की झोली में डाल दी। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। 


Post a Comment

0 Comments