पेपर लीक जांच आयोग के अध्यक्ष पूर्व न्यायमूर्ति यू सी ध्यानी कोटद्वार में युवाओं से किया संवाद

 पेपर लीक जांच आयोग के अध्यक्ष पूर्व न्यायमूर्ति यू सी ध्यानी द्वारा कोटद्वार में युवाओं से किया संवाद

कोटद्वार । मंगलवार को पेपर लीक मामले में गठित एक सदस्यीय जांच आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति यू सी ध्यानी व जांच समिति के सचिव विक्रम सिंह राणा कोटद्वार पहुंचे। नगरनिगम प्रेक्षागृह में न्यायमूर्ति ध्यानी के साथ युवाओं ने लोकसेवा आयोग द्वारा करवाई गई परिक्षाओं की खामियों,आयोग की लापरवाही व आयोग के अधिकारी कर्मचारियों की खामियों को उजागर किया। बेरोजगारों ने परीक्षा केंद्रों में लगाए गए जैमरों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया। परीक्षा में आउट आफ सिलेबस,कक्ष निरीक्षकों द्वारा जांच के नाम पर समय बर्बाद करने जैसे मुद्दों को उजागर किया। जांच आयोग के अध्यक्ष ने बेरोजगारों की शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लिया है,अब देखना यह है कि आयोग बेरोजगारों के हित में कैसा निर्णय सरकार को देता है जिससे बेरोजगारों को न्याय मिल सके। 



Post a Comment

0 Comments