राज्य स्थापना की रजत जयंती पर कुमाऊं सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री समीति ने 80 वर्ष से अधिक आयु के 50 बुजुर्गों को किया सम्मानित
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर कोटद्वार के जयदेव पुर सिगड्डी में कुमाऊं सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री समीति द्वारा कोटद्वार में रह रहे कुमाऊं मूल के 80 वर्ष से अधिक आयु के 50 से अधिक बुजुर्गो को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
बुजुर्ग सम्मान समारोह कोटद्वार सिगड्डी के राईका जयदेवपुर में आयोजित किया गया जिसमें कोटड़ीढांग स्नेह से लेकर लालढांग चिल्लरखाल तक के सम्मानित वयोवृद्धों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले बुजुर्गो में शिक्षाविदों से लेकर किसान,गृहणी, मजदूर तबके के सभी जातियों के वयोवृद्धों को बिना भेदभाव सम्मान में शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य और शिक्षाविद् गणेश सिंह अधिकारी ने कहा कि समीति द्वारा बुजुर्गो के सम्मान की परम्परा उल्लेखनीय है। राज्य स्थापना के 25 वर्षों पर बोलते हुए कहा कि जिस राज्य की कल्पना बुजुर्गो ने की थी वह राज्य बनाने में अब तक की सरकारें पूर्णतया सफल नहीं हुई है। राज्य अब भी शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क,पलायन और रोजगार के लिए तरह रहा है।

वहीं शिक्षाविद् गणेशमणीं त्रिपाठी ने कहा कहा उत्राखंडियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर जातिवाद, क्षेत्रवाद, मैदानी - पहाडी को भूलकर देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में सुमार करने के लिए कार्य करना होगा। कुमाऊं सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री समीति द्वारा बुजुर्गो के सम्मान के साथ आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए स्वास्थ्य मेले का आयोजन सराहनीय है।
वहीं सेवानिवृत्त प्रोफेसर आनंद सिंह रौतेला ने सम्मानित होने से अविभूत होकर समीति को साधुवाद देते हुए कहा कि उत्तराखंड को देशभर में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए हर उत्तराखंडी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। आज जिस तरह के हालात कुछ स्वार्थी राजनितिज्ञ यों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए पैदा कर दिए हैं हमें उस भ्रमजाल से बचकर राज्य हित में कार्य करना होगा।



कार्यक्रम को वयोवृद्ध बुजुर्ग व शिक्षाविद् गणेश सिंह अधिकारी, शिक्षक प्रवक्ता गणेशमणी त्रिपाठी,प्रो.आनंद सिंह रौतेला ने आशीर्वचन के साथ समीति के कार्यों की सराहना करते हुए अपने अनुभवों से सहयोग करने का वादा किया। वहीं राईका के प्रधानाचार्य सुवेन्दु जोशी ने समीति द्वारा राज्य स्थापना की रजत जयंती पर विद्यालय में स्वास्थ्य मेला आयोजित करने पर धन्यवाद प्रेषित किया व भविष्य में जनहित, विद्यालय हित व विद्यार्थियों के हित में होने वाले कार्यों के लिए समीति को पूर्ण सहयोग देने की बात कहक
समीति के अध्यक्ष हुकुम सिंह नेगी ने कहा कि समीति समय समय पर बुजुर्गो से विचार-विमर्श कर राज्य हित और कुमाऊं समाज के लिए ठोस रणनीति बनाकर बिना भेदभाव के कार्य करने पर विश्वास करेगी। सचिव, पुष्कर सिंह पवार ने कहा कि समीति भविष्य में कोटद्वार की कुमाऊं समाज वंशजों से मिलकर कोटद्वार में सभी वर्गों के लोगों को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति से जोड़कर एकसूत्र में जोड़ने का अभियान चलाएगी। कोषाध्यक्ष पूरन सिंह अधिकारी ने समीति को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में सुधीर पांडे, उपाध्यक्ष कुबेर जलाल, कुंदन सिंह नेगी, भास्कर पोखरिया ने भी समीति को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी कुमाऊं वंशजों को बढ़-चढ़कर सहयोग करने पर बल दिया। संभव अधिकारी ने कुमाऊनी भाषा को समृद्ध करने पर जोर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एल डी जोशी व सुधा सति सहित मनोज नौडियाल ने भरपूर सहयोग किया। इस अवसर पर लायंस डिग्निटी कोटद्वार की टीम ने भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
0 Comments