उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राहक संपर्क एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर  ग्राहक संपर्क एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित 

      1.82 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए 


कोटद्वार। उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज, कोटद्वार में ग्राहक सम्पर्क एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ किया। कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण संकल्प के पश्चात बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक ग्राहक संपर्क कार्यक्रम भी आयोजित किया। उपस्थित ग्राहकों को बैंक की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। स्थापना दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में ए.एम.एस.एच. दुगड्डा द्वारा एक लोन मेला भी आयोजित किया गया।

इस अवसर पर दुगड्डा ए.एम.एस.एच. के अंतर्गत आने वाली स्पोक शाखाओं के 27 नए ऋण स्वीकृत किए गए, जिनकी कुल राशि ₹1.82 करोड़ थी ।कार्यक्रम के दौरान बैंक द्वारा अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी बैंक में उनके सेवाकाल के दौरान किए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक, पौड़ी श्री देवेश जोशी, मार्केटिंग ऑफिसर श्री सुबोध शुक्ला, दुगड्डा ए.एम.एस.एच. हेड श्री रवि चौहान, सी.पी.सी. दुर्गापुर हेड श्री मनोज सिंह, तथा शाखा कोटद्वार की शाखा प्रबंधक श्रीमती संधुजा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने कर्मचारियों एवं ग्राहकों का उत्साहवर्धन किया और बैंक की विकासपरक योजनाओं की जानकारी साझा की। 

Post a Comment

0 Comments